संसद में आज सरकार एक बार फिर ट्रिपल तलाक विधेयक पेश करने जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से एक विवादित बयान सामने आया है। ट्रिपल तलाक बिल का विरोध करते हुए हसन ने कहा कि सरकार धार्मिक मामलों में दखल न दे। उन्होंने कहा कि सरकार कानून लाए बिना भी ट्रिपल तलाक को खत्म कर सकती है। उन्होंने कहा कि एक संप्रदाय को छोड़ दें तो पूरा मुस्लिम समाज कुरान के अनुसार तलाक को मानता है।
उन्होंने कहा कि कभी कभी कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जब इंसान को ट्रिपल तलाक लेना पड़ता है। ऐसे में उस महिला को गोली मार दी जाए या जला दिया जाए, उससे बेहतर है कि उसे तीन तलाक देकर घर से रुकसत कर दिया जाए।
हसन ने कहा कि निकाह के दौरान ही तीन तलाक की शर्त शामिल की जाती है। यदि लड़की या उसे परिवार वालों को यह शर्त मंजूर नहीं है तो वह पहले ही निकाह से मना कर सकता है।
Latest Uttar Pradesh News