यूपी: ये हैं फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोरखपुर सीट के उपचुनाव के लिए प्रवीण निषाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। बाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने फूलपुर सीट से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल की उम्मीवारी पर भी मुहर लगा दी। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रवीण ‘निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल’ (निषाद पार्टी) के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं, जिन्होंने आज ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं, फूलपुर सीट से उम्मीदवार नागेंद्र पटेल पूर्व में समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में रह चुके हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की सहयोगी रही कांग्रेस इन दोनों सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कांग्रेस के साथ गठबंधन के भविष्य के संबंध में किए गए सवालों का कोई सीधा जवाब ना देते हुए कहा, ‘हमारा मुख्य उद्देश्य चुनाव में साम्प्रदायिक शक्तियों को हराना है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गोरखपुर की जनता से इस उपचुनाव में सच्चाई के साथ मैदान में उतरने वालों का साथ देने की अपील करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया ‘गोरखपुर के BRD मेडिकल कालेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों मासूम बच्चों की जान चली गई, लेकिन सरकार ने कोई खास कदम नहीं उठाए। बाद में वहां के प्राचार्य के दफ्तर में आग लगने से महत्वपूर्ण सबूत भी जलकर राख हो गए।’
गौरतलब है कि गोरखपुर लोकसभा सीट योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के कारण इस्तीफा देने और फूलपुर लोकसभा सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र दिये जाने की वजह से रिक्त हुई हैं। इन सीटों उपचुनाव के लिए मतदान 11 मार्च को होना है। परिणाम 14 मार्च को घोषित होंगे। प्रदेश के पूर्वांचल की दो छोटी पार्टियों निषाद पार्टी और पीस पार्टी के अध्यक्ष क्रमशः संजय निषाद और अय्यूब अंसारी सपा के साथ गठजोड़ कर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है और वह जीत भी हासिल करेगी।