सहारनपुर: सहारनपुर जिले में एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज में बाइक और कार नहीं मिलने पर शादी के तीन दिन बाद ‘तीन तलाक’ देने का आरोप लगाया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार के अनुसार, विवाहिता नसरीन ने शिकायत में कहा है कि उसकी एक फरवरी को मुस्लिम रीति रिवाज से मिर्जापुर थाने के गांव आलमपुर निवासी नदीम के साथ शादी हुई थी।
महिला ने कहा कि शादी में उसके पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे और कार तथा बाइक देने पर अड़े रहे। विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुरालवालों ने उससे मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया और पति ने दहेज के कारण तलाक दे दिया।
Latest Uttar Pradesh News