रामपुर। समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आजम खान के खिलाफ आय दिन नए मुकद्दमे दर्ज होने की खबरें आ रही हैं, बुधवार को आजम खान के खिलाफ एक और मुकद्दमा दर्ज हो गया है। रामपुर के सिविल लाइंस थाना में आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और उनके खिलाफ लूट का मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
आजम खान पर पद पर रहते हुए डीसीडीएफ की दुकानों में किराएदार को लूटने का आरोप है। एफआईआर में आजम खान के अलावा पूर्व सीओ आले हसन और डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन मास्टर जाफर समेत 4 लोगों के नाम शामिल हैं। एफआईआर में 13 फरवरी 2013 को दुकान लूटने का आरोप लगाया गया है, उस समय आजम खान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री होते थे।
Image Source : India TVRobbery case against Azam Khan
Latest Uttar Pradesh News