नोएडा। कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए जहां पूरा देश लॉकडाउन है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के लिए घरों से बाहर निकलने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और बहाने बना रहे हैं। एक ऐसा ही रोचक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में लॉकडाउन घोषित किया है। गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में एक युवक ने घर से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमने के लिए दुधिया का फर्जी रूप धर लिया। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं और उत्पादों की आपूर्ति में लगे लोगों को ही सड़कों पर आने की अनुमति है।
यह युवक अपनी बाइक पर दूध का डिब्बा टांगकर घूम रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को रोकर जब जांच-पड़ताल की तो दूध का डिब्बा खाली निकला। पुलिस ने जांच में पाया कि दूध के डिब्बे में भीतर की तरफ जंग लगी थी। जब युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह फर्जी दुधिया है और पुलिस से बचने के लिए खाली डिब्बा टांगकर घूम रहा है।
पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि वह लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Latest Uttar Pradesh News