दाह संस्कार से लौट रहे थे लोग, रास्ते में ट्रक से हुई गाड़ी की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी का निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले गए थे। लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।
![दाह संस्कार से लौट रहे थे लोग, रास्ते में ट्रक से हुई गाड़ी की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल road accident in jaunpur uttar pradesh दाह संस्कार से लौट रहे थे लोग, रास्ते में ट्रक से हुई गाड़ी क- India TV Hindi](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/400_-/2021/02/accident-1612847521.webp)