आगरा: आगरा में आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में हताहत सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार थे। जानकारी के मुताबिक बिहार गया के रहनेवाले 12 लोग एक स्कॉर्पियों में सवार होकर जा रहे थे । इसी बीच आगरा में थाना एतमाउद्दोला के मंडी समिति के पास उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भिजवाया। हादसे में हताहत लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग बिहार के गया के रहनेवाले थे।
आगरा के एसपी ने बताया कि दोनों गाड़ियां विपरीत दिशा में जा रही थीं। स्कार्पियो के हाईवे पर नियंत्रण खोकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आ जाने से यह दुर्घटना हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Latest Uttar Pradesh News