A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: रालोद के इकलौते विधायक ने भी थामा बीजेपी का हाथ

उत्तर प्रदेश: रालोद के इकलौते विधायक ने भी थामा बीजेपी का हाथ

कैराना लोकसभा सीट और नूरपूर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी। 

<p>रालोद अध्यक्ष चौधरी...- India TV Hindi Image Source : PTI रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह।

लखनऊ:  कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले सोमवार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के इकलौते विधायक सहेंद्र सिंह रमाला भाजपा में शामिल हो गये। बागपत जिले की छपरौली सीट से चुने गये रालोद विधायक सहेंद्र सिंह रमाला अपने सैकड़ों समर्थकों समेत भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के समक्ष पार्टी में शामिल हुये। भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि ''कैराना और नूरपुर का उपचुनाव घोषित हो चुका है।

सहेंद्र सिंह रमाला के पार्टी में शामिल होने से इन दोनों सीटों पर पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी दोनों सीटों पर निश्चित ही विजय हासिल करेगी।'' कैराना लोकसभा सीट और नूरपूर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी। इस बीच रालोद के नेता अनिल दुबे ने कहा,‘‘ विधायक को राज्यसभा में क्रास वोटिंग के कारण पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है। उनके आज भाजपा में शामिल होने से यह साबित हो गया है कि वह भाजपा के हाथों में खेल रहे थे।’’ 

 

Latest Uttar Pradesh News