लखनऊ: यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को सीने में दर्द और निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनके कई टेस्ट किए गए। फिलहाल, वह कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू में भर्ती हैं।
संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि ''शाहजहांपुर से चिन्मयानंद आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीने में दर्द और निम्न रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर) की शिकायत के बाद पीजीआई पहुंचे। उन्हें तुरंत कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां डॉ पी के गोयल के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने उनके परीक्षण किए।’’
चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अमित अग्रवाल ने कहा कि 'एंजियोग्राफी की गई है, कोई महत्वपूर्ण परेशानी नहीं है।' अग्रवाल ने कहा कि 'उन्हें दवाइयों के जरिए स्थिर किया जाएगा और फिर उन्हें डिस्चार्ज करने की योजना बनाई जाएगी।'
Latest Uttar Pradesh News