अयोध्या। अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई (शनिवार) को होगी। बैठक शाम तीन बजे शुरू होगी। तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चलने की उम्मीद की जा रही है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी अयोध्या में मौजूद हैं। बैठक में मुख्य रूप से भूमि पूजन की तारीख पर चर्चा होगी।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के आधिकारिक प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने बताया, "हमारा लक्ष्य है कि 2022 का रामनवमी पर्व हम भगवान के मंदिर में ही मनाएं।" कल यानी 18 जुलाई (शनिवार) को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों की बैठक होगी। 18 जुलाई को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होगी जिसमें सदस्य मंदिर निर्माण पर चर्चा करेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना चाहिए और आकर के राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए।"
साथ ही बैठक में समतलीकरण कार्य पर रिपोर्ट रखी जाएगी साथ ही आगे के प्लान पर चर्चा होगी। ट्रस्ट के कुछ सदस्यों का मानना है कि कोरोना की समस्या लंबी चलने के चलते भूमि पूजन और निर्माण कार्य को और टालना ठीक नहीं है। भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया गया है। नृपेंद्र मिश्रा पीएम के कार्यक्रम को लेकर विचार कर रहे हैं। 18 जुलाई की बैठक में भूमि पूजन की तारीख और पीएम मोदी के आगमन पर गहनता से विचार किया जाएगा।
Latest Uttar Pradesh News