लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर जारी मतदान के बीच चुनाव के सबसे बड़े सस्पेंस पर से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पर्दा उठा दिया है। लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ हैं। राजा भैया ने कहा, 'हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं और अखिलेश जी के साथ हैं। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। बसपा से, मायावती से हमारा पुराना विरोध है। उनके साथ हम नहीं हैं, यह भी स्पष्ट हो गया है।'
उन्होंने कहा, 'एक और सवाल यह आया था कि वोट देने जाएंगे कि नहीं जाएंगे, तो हम बिल्कुल जाएंगे। 4 बजे तक वोटिंग और अभी सवा एक बज रहा है और अभी पर्याप्त समय है। हमारा वोट अखिलेश जी के साथ है, आपको अचंभा क्यों हो रहा है। हमको पता है कि जया जी प्रत्याशी हैं।' बीजेपी के साथ जाने के कयासों पर राजा भैया ने कहा, 'कयास क्या चल रहा है यह एक अलग विषय है। इन बातों पर न हमारी जिम्मेदारी है न कोई दायित्व है कि लोग क्या बात कर रहे हैं।'
बीजेपी कैंडिडेट को वोट देने के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि हमने आपके सारे सवालों का जितना साफ जवाब हो सकता था उतना दिया। उन्होंने कहा हम अखिलेश जी के प्रत्याशी को वोट देंगे तो आप यह कैसे कह सकते हैं कि हम बीजेपी के साथ हैं। वहीं, कॉमन प्रत्याशी की बात पर राजा भैया ने कहा कि कोई कॉमन प्रत्याशी नहीं है, समाजवादी पर्टी का प्रत्याशी अलग है और बहुजन समाज पर्टी का प्रत्याशी अलग है।
Latest Uttar Pradesh News