लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपनी संभावना खोज रही कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में अब जल्द बदलाव हो सकता है। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने मंगलवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की नई टीम के लिए राज बब्बर ने ये कदम उठाया है हालांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है पार्टी राज्य में किसी ब्राह्मण चेहरे को आगे ला सकती है। जब तक पार्टी नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करती राज बब्बर अपने पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक जो नाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे हैं उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का नाम सबसे आगे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा का भी नाम रेस में है। कहा जा रहा है कि नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान नवरात्रों में ही किया जा सकता है
Latest Uttar Pradesh News