A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मोदी जी रिश्ता जताने से नहीं बल्कि निभाने से पूरा होता है: राहुल गांधी

मोदी जी रिश्ता जताने से नहीं बल्कि निभाने से पूरा होता है: राहुल गांधी

बांदा (उप्र): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए बनारस का बेटा वाली टिप्पणी के लिए उन्हें आडे़ हाथों लिया। राहुल ने कहा कि रिश्ता जताने से नहीं बल्कि

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

बांदा (उप्र): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए बनारस का बेटा वाली टिप्पणी के लिए उन्हें आडे़ हाथों लिया। राहुल ने कहा कि रिश्ता जताने से नहीं बल्कि निभाने से पूरा होता है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

राहुल ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, मोदी जी ने वर्ष 2014 में कहा था कि गंगा मां ने अपने बेटे को बनारस बुलाया है। वह कहते हैं कि बनारस मेरी मां है और मैं बनारस का बेटा हूं...मोदी जी रिश्ता जताने से नहीं, निभाने से पूरा होता है। उन्होंने कहा, मोदी जी उत्तर प्रदेश की जनता से रिश्ता बनाया है तो निभाना पडे़गा।

राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिकूल नतीजों की आशंका के च़लते प्रधानमंत्री मोदी नर्वस हो गये हैं। उन्होंने कहा, पहले मोदी जी अच्छे मूड में होते थे लेकिन जिस दिन कांग्रेस और सपा का गठजोड़ हुआ, उनके चेहरे से हंसी गायब हो गयी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग सरकार द्वारा किसानों का सात हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा, मोदी अगर किसानों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो कैबिनेट की बैठक बुलायें और पांच मिनट मे कर्ज माफ करें... पर आपकी (मोदी) नीयत साफ नहीं है।

Latest Uttar Pradesh News