A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नरेंद्र मोदी ने देश का पैसा अमीरों में बांटा: राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी ने देश का पैसा अमीरों में बांटा: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर चुनावी समर में उतरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गाजियाबाद में आयोजित रैली में बसपा और भाजपा को निशाने पर लिया।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर चुनावी समर में उतरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गाजियाबाद में आयोजित रैली में बसपा और भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 50 अमीरों के पास देश का 60 प्रतिशत पैसा है और किसान और आम आदमी परेशान है। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश का पैसा अमीरों में बांटा। प्रधानमंत्री किसानों की कर्ज माफी पर वह कुछ नहीं बोलते हैं। नोटबंदी की लाइन में कोई अमीर नहीं लगा। मोदी ने चोरों का काला पैसा सफेद कर दिया। 

राहुल ने कहा, "मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब ओबामा साहब बेड शीट खरीदें और उसपर मेड इन उत्तर प्रदेश लिखा हो।" अखिलेश के साथ कांग्रेस के गठबंधन को सूबे के विकास के लिए जरूरी बताते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Latest Uttar Pradesh News