प्रियंका संग साझा रैली में राहुल ने ‘मेड इन उत्तर प्रदेश’ का नारा दिया
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बड़ी बहन प्रियंका गांधी संग एक साझा रैली का आयोजन किया। यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस रैली पर सारे देश की नजरें थीं।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बड़ी बहन प्रियंका गांधी संग एक साझा रैली का आयोजन किया। यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस रैली पर सारे देश की नजरें थीं। रैली में राहुल ने पूरे उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों की मशहूर चीजों के नाम गिनाते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार आती है तो पूरी दुनिया में ‘मेड इन उत्तर प्रदेश’ की चीजें नजर आएंगी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ किसान पीएम मोदी से कर्जा माफी की अपील कर रहे हैं, लेकिन जब मैं पीएम मोदी से किसानों का कर्जा माफ कराने के लिए गया तो उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं बोला। राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव आते ही उन्होंने कि बीजेपी की सरकार ने कर्जा माफ करने की बातें कीं।
‘कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया था’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया था। तब हमारी उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं थी। अगर पीएम मोदी चाहें तो 15 मिनट में कर्जा माफ कर सकते हैं।’
‘पीएम मोदी जहां जाते हैं, वहां रिश्ता बनाते हैं’
राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा, ‘पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां रिश्ता बनाते हैं। बनारस गए तो कहा कि बनारस का बेटा हूं, गंगा मेरी मां हैं। फिर खुद को यूपी का गोद लिया हुआ बेटा बताया।’ राहुल ने कहा कि रिश्ते बोलने या जताने से नहीं बल्कि निभाने से बनते हैं।
‘मोदी जी जो भी करते हैं, अपने आप करते हैं’
राहुल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी जो भी करते हैं खुद करते हैं और दूसरों के काम भी ले लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी जो भी करते हैं, अपने आप करते हैं। आडवाणी जी का पूरा काम खींच लिया। सुषमा जी, जेटली जी, किसी के पास कोई काम नहीं है।’
अच्छे दिन के वादे पर भी राहुल ने बोला हमला
अच्छे दिन पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘2014 में मोदी जी ने कहा कहा कि अच्छे दिन आएंगे। दिलवाले दुल्हनिया वाली पिक्चर दिखाई, ढाई साल बाद पता चला गब्बर सिंह आ गया।’
‘हम आपको पैसा देंगे, सिर्फ 50 परिवारों को नहीं’
नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘आपके जो पैसे बैंक में जमा हैं, मोदी जी उससे 50 परिवारों का कर्ज माफ करेंगे। हम पैसा आपको देंगे, केवल 50 परिवारों को नहीं।’