लखनऊ। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस पार्टी दोफाड़ होती नजर आ रही है, कई वरिष्ठ पार्टी नेता पार्टी लाइन से हटकर इस फैसले पर सरकार का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस के गढ़ उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने भी इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया है।
अदिति सिंह ने कहा ''मैं पुरी तरह से सरकार के इस फैसले का समर्थन करती हैं, यह फैसला जम्मू-कश्मीर को मुख्य धारा में लाने का काम करेगा, यह एक ऐतिहासिक फैसला है, इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, अपनी क्षमता और एक विधायक के तौर पर मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं।''
अदिति सिंह से पहले कई और वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी नेता भी सरकार के इस फैसले का स्वागत कर चुके हैं, हालांकि कांग्रेस पार्टी खुद इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी, दीपेंद्र हूडा, भुवनेश्वर कलिता और कई अन्य पार्टी नेताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
Latest Uttar Pradesh News