Purvanchal Expressway Inauguration: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शौर्य का प्रदर्शन, देखिए वायुसेना का एयर शो Live
Purvanchal Expressway: लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है। इसकी लंबाई करीब 341 किलोमीटर है। यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा।
Highlights
- पूर्वी उत्तर प्रदेश को मोदी-योगी की सौगात
- मिराज, सुखोई और जगुआर के एयर शो के साथ होगा उद्घाटन
- 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे को बनाने में लगे 36 महीने
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने पूर्वी यूपी के सुल्तानपुर में लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान में सवार होकर एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर उतरे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप का निर्माण किया गया है।आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सभी खबरें आप हमारे इस लाइव पेज पर पा सकेंगे।
Live updates : Purvanchal Expressway Live Updates
- November 16, 2021 2:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
एक व्यक्ति घर भी बनाता है तो पहले रास्तों की चिंता करता है, मिट्टी की जांच करता है, दूसरे पहलुओं पर विचार करता है। लेकिन यूपी में हमने लंबा दौर, ऐसी सरकारों का देखा है जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए। परिणाम ये हुआ कि ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए। इन परिस्थितियों में ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही स्थानों पर परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। सालों-साल तक परिवारवादियों की यही पार्टनरशिप, यूपी की आकांक्षाओं को कुचलती रही: PM
- November 16, 2021 2:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
जो अपने समय में असफल रहे, वो योगी जी की सफलता नहीं देख पा रहे हैं। जो सफलता देख नहीं पा रहे हैं, वो सफलता पचा कैसे पाएंगे- पीएम मोदी
- November 16, 2021 2:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री ने किया श्रीपति मिश्रा का जिक्र
सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा जी के साथ भी तो यही हुआ था, जिनका जमीनी अनुभव और कर्मशीलता ही पूंजी थी। परिवार के दरबारियों ने उनको अपमानित किया। ऐसा कर्मयोगियों का अपमान यूपी के लोग कभी नहीं भूला सकते। आज यूपी में डबल इंजन की सरकार यूपी के सामान्य जन को अपना परिवार मान कर काम कर रही है- मोदी
- November 16, 2021 2:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
ये भी एक सच्चाई थी कि यूपी जैसा विशाल प्रदेश, पहले एक दूसरे से काफी हद तक कटा हुआ था। अलग अलग हिस्सों में लोग जाते तो थे लेकिन एक दूसरे से कनेक्टिविटी ना होने की वजह से परेशान रहते थे। पूरब के लोगों के लिए लखनऊ पहुँचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था।- मोदी
- November 16, 2021 2:25 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
पहले की सरकारों के लिए विकास वहीं तक सीमित होता था, जहां उनका परिवार था, उनका घर था। आज जहां जितना पश्चिम का सम्मान है, उतना ही पूर्वांचल के लिए प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आज खाई को पाट रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से अवध के साथ-साथ बिहार को भी लाभ होगा। 340 के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नही है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगा। इसकी विशेषता ये है कि ये लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांशा है, जहां विकास की बहुत बड़ी संभावना है।- मोदी
- November 16, 2021 2:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
पहले यूपी में सड़कों पर राह नहीं होती थी राहजनी होती थी- मोदी
इस क्षेत्र का भाग्य बदलना शुरू हो गया है। कौन भूल सकता है कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में मेडिकल सुविधाओं की क्या सुविधा थी। यूपी में तो हालात ऐसे बना दिए गए थे कि यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी राहजनी होती थी। अब राहजनी करने वाले जेल में हैं और अब गांव-गांव नयी राह, नयी सड़कें बन रही हैं।- मोदी
- November 16, 2021 2:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
विकास में नहीं दिया अखिलेश यादव ने साथ, बगल में खड़े होने से भी डरते थे- मोदी
5 साल पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं। यूपी में जो सरकार थी उसने मेरा साथ नहीं दिया, इतना ही नहीं सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने पर भी उनको वोट बैंक खत्म होने का डर लगता था। मैं MP के रूप में आता था तो हवाई अड्डे पर स्वागत करके खो जाते थे। उनको शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं। योगी सरकार से पहले वाली सरकारों ने जिस तरह यूपी के साथ भेदभाव किया। मुझे पता था यूपी के लोग ऐसा करने वालों को यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- November 16, 2021 2:13 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
मैं यूपी के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उनकी टीम और यूपी के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।- नरेंद्र मोदी
- November 16, 2021 2:11 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
जिन लोगों को यूपी की क्षमताओं पर, यूपी के लोगों की क्षमताओं पर कोई संदेह है, वे आज ही सुल्तानपुर आकर उनकी काबिलियत का जायजा लें।जहां 3-4 साल पहले यह सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा था, वहां ऐसा आधुनिक एक्सप्रेसवे अब बन गया है। 3 साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन यहां विमान से उतरूंगा।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- November 16, 2021 2:10 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
आज इस पावन धरती को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है जिसकी आप सभी बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई: PM मोदी
- November 16, 2021 2:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
- November 16, 2021 2:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
आज से 3 साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ था। पिछले 19 महीने से पूरी दुनिया कोविड महामारी का सामना कर रही है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन संपन्न होने जा रहा है: उत्तर प्रदेश CM
- November 16, 2021 1:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
योगी आदित्यनाथ बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देगा विकास को गति
- November 16, 2021 1:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
मंच पर पहुुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत
- November 16, 2021 1:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
नरेन्द्र मोदी 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे।
- November 16, 2021 1:23 PM (IST) Posted by Manoj Kumar
हरक्यूलिस विमान से उतरकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए हरक्यूलिस विमान से उतरकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे हैं। थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री का विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरा है।
- November 16, 2021 1:15 PM (IST) Posted by Manoj Kumar
थोड़ी देर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरक्यूलिस विमान में बैठकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए हैं, थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री का विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरा है। प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद सुल्तानपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- November 16, 2021 1:12 PM (IST) Posted by Manoj Kumar
पीएम मोदी का विमान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरक्यूलिस विमान में बैठकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे हैं, थोड़ी देर पहले पीएम मोदी का विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरा है
- November 16, 2021 12:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, “प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान हैं! अखिलेश जी सोच में डूबे हुए हैं कि कैसे 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन गया और एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ…यदि वह सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते।”
- November 16, 2021 12:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
अखिलेश के ट्वीट के कुछ देर बाद उप मुख्यमंत्री मौर्य ने ट्वीट किया, ''अखिलेश यादव प्रदेश के विकास से ख़ुश होने की जगह दुखी हो गये। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए बधाई देते तो कद बढ़ता।'' उन्होंने कहा, ''आपने सपा को 2017 से छोटा कर लिया है।''
मौर्य ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा। इससे उत्तर प्रदेश व बिहार दोनों को फायदा होगा। यह डबल इंजन की सरकार का उपहार भी होगा। उत्तर प्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।''
- November 16, 2021 12:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
सपा प्रमुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’।'' इसी ट्वीट में आगे उन्होंने कहा, ''आशा है कि अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोच वालों को जवाब देगी।''
- November 16, 2021 12:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''यदि वह (अखिलेश) सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते।''
- November 16, 2021 12:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को फिर दावा किया कि सपा के काम का श्रेय लेने के लिए ‘खिचम-खिंचाई’ मची है जबकि राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए पलटवार किया कि अखिलेश प्रदेश के विकास से ख़ुश होने की जगह दुखी हो गये हैं।
- November 16, 2021 11:51 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
सपा कार्यकर्ताओं ने चलाई एक्सप्रेस-वे पर साइकिल
समाजवादी पार्टी का ट्वीट-
"सपा का काम जनता के नाम"
समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित।
ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा।
सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं!
- November 16, 2021 10:11 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
एक्सप्रेस-वे पर चल रही पीएम के स्वागत की तैयारी
- November 16, 2021 6:45 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
पहले गाजीपुर से लखनऊ आने में लगभग 6 घंटे से ज़्यादा समय लगता था लेकिन अब साढ़े 3 घंटे में आप गाजीपुर जा सकते हैं और वापस आ सकते हैं। गाजीपुर से अब सिर्फ 10 घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकता है। अब तक सड़क के जरिए गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में 20 घंटे से ज्यादा समय लगता था। फिलहाल एक्सप्रेस-वे पर स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा तय की गई है।
- November 16, 2021 6:43 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे महज 36 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। जुलाई 2018 में इस एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी गई थी और आज ये एक्सप्रेस वे जनता के लिए खुलने जा रहा है। 9 जिलों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे को यूपी के विकास के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।
- November 16, 2021 6:42 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और अब आज प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।