गाजीपुर: गाजीपुर में चुनाव प्रचार के बाद इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में सरकार बनाने का दावा किया। अखिलेश ने कहा कि छठे चरण के बाद सातवें चरण में जब चुनाव गया है तो यह साफ हो गया कि जनता ने समाजवादियों की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अखिलेश ने कहा, 'हमारे पास बताने को काम है, आज यूपी एंबुलेंस चल रही है, 100 डायल पुलिस की सुविधा दी है, 55 लाख महिलाओं को पेंशन दी है, लैप टॉप बांट के दिखा दिया। गरीबों के लिए लोहिया आवास दे रहे हैं।'
अखिलेश यादव ने कहा कि आनेवाले समय में गाजीपुर जिला भी एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा। उन्होंने दावा कि कि अगर किसी दूसरे दल ने इतने काम किए हों तो बताएं। अखिलेश ने कहा कि विधानसभा का चुनाव इस बात के लिए लड़ा जा रहा है कि प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर कौन ले जा रहा है। कम से कम ये भरोसा जनता को है कि समाजवादियों ने काम किया है। इन्हें मौका मिलेगा तो और काम करेंगे।
बुर्का के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की स्थिति मरता क्या न करता है वाली स्थिति हो गई है। अब जब वे हार रहे हैं तो बुर्के की बात करने लगे। उन्होंने कहा, 'वोटिंग की अबतक जो परंपरा रही है मैं समझता हूं चुनाव आयोग उसी तरह वोट डलवाएगा।'
Latest Uttar Pradesh News