A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश इस्लामिक स्टेट ने दी ताजमहल को उड़ाने की धमकी, कड़ी की गई सुरक्षा

इस्लामिक स्टेट ने दी ताजमहल को उड़ाने की धमकी, कड़ी की गई सुरक्षा

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस कथित धमकी के बाद दुनिया की सबसे मशहूर इमारतों में से एक ताज की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

Taj Mahal | PTI File Photo- India TV Hindi Taj Mahal | PTI File Photo

लखनऊ: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस कथित धमकी के बाद दुनिया की सबसे मशहूर इमारतों में से एक ताज की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने शुक्रवार को लखनऊ में इस बात की जानकारी दी।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इंटरनेट पर एक लिंक बनाकर उसे प्रसारित कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘बताया जा रहा है कि यह इस्लामिक स्टेट की धमकी है, लेकिन हम इसकी विश्वसनीयता की जांच कर रहे हैं। बहरहाल, मामले को गम्भीरता से लेते हुए ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई है। ताजमहल परिसर और उसके ईद-गिर्द सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’ यह घटना सालाना आयोजित होने वाले ताज महोत्सव के आयोजन से एक दिन पहले हुई है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार IS के एक हिमायती मीडिया ग्रुप ने एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिससे जाहिर होता है कि ताजमहल इस आतंकवादी संगठन का अगला निशाना हो सकता है। 

यह ग्राफिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी सैफुल्ला के पुलिस तथा एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के करीब एक सप्ताह बाद जारी किया गया है। ग्राफिक में ताजमहल पर क्रॉस का निशान है और उस पर न्यू टारगेट लिखा है। साथ ही एक वैन बनी है जिस पर अंग्रेजी में आगरा इस्तिशादी (आगरा शहादत चाहते वाले) लिखा है। इसके अलावा एक बम की तस्वीर भी बनी है, जिससे यह आत्मघाती बम हमले की धमकी नजर आती है। सैफुल्ला मुठभेड़ काण्ड तथा उसके कई साथियों की गिरफ्तारी के बाद कहा गया था कि वे सभी इंटरनेट पर उपलब्ध इस्लामिक स्टेट की सामग्री पढ़कर उससे प्रेरित हो गए थे।

Latest Uttar Pradesh News