सोनभद्र में बुधवार को हुए नरसंहार पर सियासत गर्म होने लगी है। आज सोनभद्र जा रही उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी को मिर्जापुर के पास नारायणपुर में हिरासत में ले लिया गया। प्रियंका को एसडीएम की गाड़ी में बैठाकर चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया है। चुनार गेस्ट हाउस परिसर में प्रियंका गांधी फिर धरने पर बैठ गई हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको हिरासत में लिया गया है तो उन्होंने कहा कि हां, लेकिन मुझे कहां ले जाया जा रहा है मुझे पता नहीं है। लेकिन मैं तय कर चुकी हूं कि मैं सोनभद्र जाउंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो भी कर ले, हम नहीं झुकेंगे।
बता दें कि सोनभद्र में धारा 144 लगी हुई है। जिसके चलते पुलिस ने वहां किसी भी जुलूस और प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
इससे पहले सोनभद्र नरसंंहार में घायल हुए लोगों से मिलने वाराणसी पहुंची। यहां पीडि़तों से मिलने के बाद वे मिर्जापुर के लिए रवाना हुई। लेकिन रास्ते में ही प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रियंका तैश में आ गईं और उन्होंने सड़क पर ही धरना देना शुरू कर दिया। प्रियंका ने कहा कि पुलिस के पास मुझे मिर्जापुर जाने से रोकने के लिए कोई आदेश नहीं मिला है।
Latest Uttar Pradesh News