लखनऊ। केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को बरेली में कहा कि उत्तर भारत में नौकरी देने के लिये योग्य युवाओं की कमी है। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे उत्तर भारतीयों का अपमान बताया है।
गंगवार ने शनिवार को बरेली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''देश में रोजगार की कमी नहीं है। हमारे उत्तर भारत में जो रिक्रूटमेंट (भर्ती) करने आते हैं, इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिए हम (कर्मचारी) रख रहे हैं उसकी क्वालिटी (योग्यता) का व्यक्ति हमें कम मिलता है।''
उन्होंने कहा ''आजकल अखबारों में रोजगार की बात आ रही है। हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते हैं और रोज ही इसी का मंथन करने का काम करते हैं। बात हमारे समझ में आ गयी है। रोजगार दफ्तर के अलावा हमारा मंत्रालय भी इसको मॉनीटर कर रहा है।''
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केन्द्रीय श्रम मंत्री के इस बयान का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया ''मंत्री जी, पांच साल से ज्यादा वक्त से आपकी सरकार है। नौकरियां पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लायी आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे।'' उन्होंने कहा ''आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।''
Latest Uttar Pradesh News