PM Modi in UP Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' की शुरुआत
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी। उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में जिन चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन किया है वह सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में स्थित हैं। इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हैं। यहां वो नरेंद्र मोदी 5200 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री के आज के यूपी दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स आप हमारे इस लाइव पेज पर जान सकेंगे।
Live updates : PM Modi in Uttar Pradesh
- October 25, 2021 2:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
योजना का दूसरा पहलू, रोगों की जांच के लिए टेस्टिंग नेटवर्क से जुड़ा है। इस मिशन के तहत, बीमारियों की जांच, उनकी निगरानी कैसे हो, इसके लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा: PM
- October 25, 2021 2:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
देश के हेल्थ सेक्टर के अलग-अलग गैप्स को एड्रेस करने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के 3 बड़े पहलू हैं। पहला, डाइअग्नास्टिक और ट्रीटमेंट के लिए विस्तृत सुविधाओं के निर्माण से जुड़ा है। इसके तहत गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।- पीएम मोदी
- October 25, 2021 2:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
आज़ादी के बाद के लंबे कालखंड में आरोग्य पर, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितनी देश को जरूरत थी। देश में जिनकी लंबे समय तक सरकारें रहीं, उन्होंने देश के हेल्थकेयर सिस्टम के संपूर्ण विकास के बजाय, उसे सुविधाओं से वंचित रखा: PM
- October 25, 2021 2:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
देश ने कोरोना महामारी से अपनी लड़ाई में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव को पूरा किया है। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से, मां गंगा के अविरल प्रताप से, काशीवासियों के अखंड विश्वास से, सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन का अभियान सफलता से आगे बढ़ रहा है: PM
- October 25, 2021 1:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से की 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' की शुरुआत। योजना के लिए बजट में 64,180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- October 25, 2021 1:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ किया।
- October 25, 2021 12:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रवक्ता के मुताबिक स्वस्थ भारत योजना में 17,788 ग्रामीण तथा 11,024 शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के विकास के लिये समर्थन प्रदान करने तथा सभी ज़िलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना एवं 11 राज्यों में 3,382 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना करने के लक्ष्य शामिल हैं। इसके अलावा 602 ज़िलों और 12 केंद्रीय संस्थानों में ‘क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ स्थापित करने में सहायता करना, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र तथा इसकी पांच क्षेत्रीय शाखाओं एवं 20 महानगरीय स्वास्थ्य निगरानी इकाइयों को मज़बूत करना भी इसका लक्ष्य है।
- October 25, 2021 12:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने स्वस्थ भारत योजना के लिये चार-स्तरीय रणनीति बनाई है। जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, योग, गर्भवती महिलाओं-बच्चों की समय पर देखभाल एवं उपचार जैसे उपायों सहित बीमारी की रोकथाम तथा स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना है। साथ ही समाज के वंचित वर्ग के लोगों को सस्ता और प्रभावी इलाज मुहैया कराना और स्वास्थ्य अवसंरचना तथा स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की गुणवत्ता को बढ़ाना शामिल है। इस योजना का उद्देश्य देश के सुदूर हिस्सों में प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य प्रणालियों की क्षमता विकसित करना है। देश में ही अनुसंधान, परीक्षण और उपचार के लिये एक आधुनिक व्यवस्थित तंत्र विकसित करना है।
- October 25, 2021 12:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पांच साल तक चलने वाली प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए बजट में 64,180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी। पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी के मेहदीगंज में एक जनसभा के दौरान इस योजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- October 25, 2021 12:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
यह देश के किसी प्रधानमंत्री का सिद्धार्थनगर का पहला दौरा है। सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 'प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना' की शुरुआत करेंगे और वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
- October 25, 2021 11:42 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
2014 से पहले हमारे देश में मेडिकल की सीटें 90 हज़ार से भी कम थीं। बीते 7 वर्षों में देश में मेडिकल की 60 हज़ार नई सीटें जोड़ी गई हैं। यहां उत्तर प्रदेश में भी 2017 तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की सिर्फ 1900 सीटें थीं। जबकि डबल इंजन की सरकार में पिछले चार साल में ही 1900 सीटों से ज्यादा मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी की गयी है।- पीएम मोदी
- October 25, 2021 11:39 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे। सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थीं, दोनों हो गईं तो डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था। ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की सायकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी।- पीएम मोदी
- October 25, 2021 11:35 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता के कारण हो रहे काम- पीएम मोदी
क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? बताइए, क्या कभी ऐसा हुआ है? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता: PM
- October 25, 2021 11:33 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
योगी जी ने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया- पीएम मोदी
यूपी के भाई-बहन भूल नहीं सकते कि कैसे योगी जी ने संसद में यूपी की बदहाल मेडिकल व्यवस्था की व्यथा सुनाई थी। योगी जी तब मुख्यमंत्री नहीं थे, सांसद थे। आज यूपी के लोग ये भी देख रहे है कि जब योगी जी को जनता-जनार्दन ने सेवा का मौका दिया तो कैसे उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया, इस क्षेत्र के हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया। सरकार जब संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता है।- पीएम मोदी
- October 25, 2021 11:31 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
पूर्वांचल नया सवेरा देने वाला है- पीएम
जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से हुई दुखद मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था, वही पूर्वांचल, वही उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है- पीएम मोदी
- October 25, 2021 11:30 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
करीब ढाई हज़ार नए बेड्स तैयार हुए
9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हज़ार नए बेड्स तैयार हुए हैं, 5 हज़ार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं। इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है: PM
- October 25, 2021 11:30 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर
आज केंद्र में जो सरकार है, यहां यूपी में जो सरकार है, वो अनेकों कर्मयोगियों की दशकों की तपस्या का फल है। सिद्धार्थनगर ने भी स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के रूप में एक ऐसा समर्पित जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिनका अथाह परिश्रम आज राष्ट्र के काम आ रहा है। सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखना उनके सेवाभाव के प्रति सच्ची कार्यांजलि है। माधव बाबू का नाम यहां से पढ़कर निकलने वाले युवा डॉक्टरों को जनसेवा की निरंतर प्रेरणा भी देगा।- पीएम मोदी
- October 25, 2021 11:28 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
आज का दिन पूर्वांचल के लिए, पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है, आपके लिए एक उपहार लेकर आया हैः प्रधानमंत्री
- October 25, 2021 11:23 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्धार्थनगर में बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। साथ ही वहीं से एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेजों को भी उन्होंने डिजिटल माध्यम से लोकार्पित किया।
- October 25, 2021 11:21 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में की भाषण की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में की भाषण की शुरुआत। प्रधानमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध जउनै धरती पर आपने पहले कैय जीवन बिताइन, वाहि धरती पर आज नव मेडिकल कॉलेज कैय उद्घाटन हय। स्वस्थ और निरोग भारत कैय सपना पूरा करबधै कैय यक बड़ा कदम हैय, आप सबकैय बधाई।
- October 25, 2021 11:20 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिद्धार्थनगर में नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण 2,329 करोड़ रुपए की कुल लागत से किया गया है।
- October 25, 2021 11:18 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
पीएम मोदी ने किया 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
- October 25, 2021 11:18 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
योगी आदित्यनाथ बोले- केंद्र सरकार के सहयोग से खुल रहे हैं 30 मेडिकल कॉलेज
योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि 1947 के पहले यूपी में 3-4 मेडिकल कॉलेज थे और उस समय उत्तराखंड भी यूपी का ही हिस्सा होता था। प्रदेश में 1947 से 2016 तक केवल 12 सरकारी मेडिकल बन पाए थे। उन्होंने कहा कि 1947 से 2016 यानि 70 वर्षों में 12 कॉलेज और आज 30 मेडिकल कॉलेज भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में खुल रहे हैं, जिनमें 7 ऐसे हैं जिनमें 2019 में ही mbbs क्लास शुरू हो चुकी है, 9 में आज शुरू होने जा रही है, और 14 नए कॉलेज जो वर्तमान में जिनका निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। योगी ने कहा कि 30 मेडिकल कॉलेज भारत सरकार के सहयोग से शुरू हुए हैं, कुछ जिलों में राज्य सरकार ने भी इस कार्य को आगे बढ़ाया है।
- October 25, 2021 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
जब आप प्रधानमंत्री बने उस समय देश का स्वास्थ्य बजट लगभग 33,000 करोड़ था, आपके 7 साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च क़रीब 8 गुना बढ़ गया है। इस साल सरकार स्वास्थ्य पर लगभग सवा दो लाख करोड़ खर्च करने जा रही है: सिद्धार्थनगर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
- October 25, 2021 11:00 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
भारत सरकार ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं- मनसुख मंडाविया
एक दिन में 9 मेडिकल कॉलेज खोलना कोई छोटी बात नहीं है। इन मेडिकल कॉलेजों से वर्तमान और आने वाली पीढ़ी दोनों को फायदा होगा। पीएम मोदी के शासन में चिकित्सा शिक्षा शासन में सुधार हुआ है... भारत सरकार ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं- मनसुख मंडाविया
- October 25, 2021 10:47 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
सिद्धार्थनगर: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए। वह आज 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।
- October 25, 2021 10:01 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10:20 बजे रेस्टहाउस परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। वो 10:30 बजे बीएसए ग्राऊंड स्थित सभास्थल पर पहुंचेंगे। यहां मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के साथ वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 11.40 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
- October 25, 2021 9:59 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सहित 9 मेडिकल कालेजों का वर्चुअली बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे।
- October 25, 2021 8:09 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनज़र सिद्धार्थनगर में तैयारियां चल रही हैं।
- October 25, 2021 6:57 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
पीएमओ ने कहा कि पांच लाख से अधिक की आबादी वाले देश के सभी जिलों में गंभीर रोगी देखभाल केंद्र की स्थापना की जाएगी। पीएमओ के मुताबिक देश भर में प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में नैदानिकसेवाओं की एक पूरी श्रृंखला की सुविधा मिलेगी। सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।
- October 25, 2021 6:57 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देश भर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाली एक देशव्यापी व सबसे बड़ी योजना है और यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा। पीएमओ ने कहा कि आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उद्देश्य शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक व गंभीर स्वास्थ्य हालातों के लिए सुविधाओं में मौजूदा खाई को पाटने का है। इस योजना के तहत 10 राज्यों में 17,788 ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों को सहयोग किया जाएगा। साथ ही सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य व उपचार केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
- October 25, 2021 6:56 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पिछड़े और आकांक्षी जिलों के साथ-साथ उन जिलों को वरीयता दी जाती है, जहां सुविधायें उपलब्ध नहीं हैं। इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता में वृद्धि करना, चिकित्सा महाविद्यालयों के वितरण में मौजूदा भौगोलिक असंतुलन में सुधार करना और जिला अस्पतालों की मौजूदा अवसंरचना का प्रभावी ढंग से उपयोग करना है। योजना के तीन चरणों के अंतर्गत देश भर में 157 नए चिकित्सा महाविद्यालय मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 63 चिकित्सा महाविद्यालयों का पहले से ही संचालन किया जा रहा है।
- October 25, 2021 6:56 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
इन जिलों में शुरू हो रहे हैं मेडिकल कॉलेज
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में जिन चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे वह सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में स्थित हैं। केंद्र प्रायोजित योजना के तहत जिला व रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए आठ चिकित्सा महाविद्यालय स्वीकृत किए गए हैं और जौनपुर में एक मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से स्थापित किया गया है तथा इसका संचालन भी शुरू हो गया है।
- October 25, 2021 6:55 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब एक बज कर पंद्रह मिनट पर वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे।