A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश PM मोदी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव में की पूजा अर्चना

PM मोदी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव में की पूजा अर्चना

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी विधानसभा चुनावों के लिए आखिरी चरण के प्रचार के सिलसिले में वाराणसी में रोड-शो किये। पीएम मोदी रोड शो करते हुए बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन को पहुंचे और वहां उन्‍होंने भोलेनाथ की आरती की और पूजा के बाद वह कालभैरव

NArendra Modi- India TV Hindi NArendra Modi

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी विधानसभा चुनावों के लिए आखिरी चरण के प्रचार के सिलसिले में वाराणसी में रोड-शो किये। पीएम मोदी रोड शो करते हुए बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन को पहुंचे और वहां उन्‍होंने भोलेनाथ की आरती की और पूजा के बाद वह कालभैरव मंदिर पहुंचे। रोड शो के बाद मोदी जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू पहुंचे। वहां उन्‍होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। उसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। इस रोडशो में बीजेपी के भारी संख्‍या में समर्थक पहुंचे हैं। पहले से ही वहां पर बीजेपी के वरिष्‍ठ मंत्रियों ने जमावड़ा इकट्ठा है। उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान वह पहली बार प्राचीन मंदिर के इस शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वाराणसी में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। सेवापुरी, शिवपुरी, अजगरा, पिंडरा, शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, बनारस कैंट और रोहनियां। पिछले विधानसभा चुनाव 2012 में बनारस की तीन सीटों वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तरी और वाराणसी दक्षिणी सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा था। फिलहाल बनारस में भाजपा को इन अपनी तीनों सीटें बचाने के लिए एड़ी चोटी का संघर्ष करना पड् रहा है, जबकि सेवापुरी विधानसभा में भी कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है।

 

Latest Uttar Pradesh News