A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश इंवेस्टर्स समिट-2018: पीएम मोदी- दो में से एक डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर UP में बनेगा

उत्तर प्रदेश इंवेस्टर्स समिट-2018: पीएम मोदी- दो में से एक डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर UP में बनेगा

इस समिट में जापान, नीदरलैंड व मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेंगे।

पीेएम मोदी समिट में...- India TV Hindi पीेएम मोदी समिट में अपनी बात रखते हुए।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिनी इंवेस्टर्स समिट-2018 का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समिट के दोनों दिनों में देश के तमाम उद्योगपति शिरकत करेंगे। इंवेस्टर्स समिट में कुल 30 सत्रों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री संबोधित करेंगे। इस समिट में जापान, नीदरलैंड व मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेंगे।ने इस समिट से करीब 4 लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद जताई है।

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि यूपी इंवेस्टर्स समिट के के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं और अब इंवेस्टर्स भी आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इंवेस्टर्स समिट अपने में एक ऐतिहासिक समिट है, जिसकी सराहना देश और प्रदेश के ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों ने की है। इस समिट में भाग लेने के लिये उद्योगपति खुद ही आने के लिए उत्सुक हैं। गुरुवार को समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे। 

Latest Uttar Pradesh News

Live updates : LIVE UTTAR PRADESH INVESTORS SUMMIT 2018

  • 12:53 PM (IST)

    पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपना भाषण समाप्त कर दिया है।

  • 12:38 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में 11 जगहों पर एयरपोर्ट बनेंगे।

  • 12:37 PM (IST)

    कुशीनगर और जेवर में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे।

  • 12:36 PM (IST)

    पीएम मोदी- देश में बनने जा रही है दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एक उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा।

  • 12:34 PM (IST)

    यूपी में नई बॉयो फ्यूल पॉलिसी बनाई गई है।

  • 12:34 PM (IST)

    पीएम मोदी- मुद्रा योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को लोन

  • 12:26 PM (IST)

    पीएम मोदी ने  5पी- पोटेंशियल, प्लानिंग, प्रोग्रेस और परफॉर्मेंस का मंत्र दिया है। 

  • 12:22 PM (IST)

    यूपी के विकास के मॉडल पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि राज्य में बिजनसमैन को रेड कार्पेट

  • 12:21 PM (IST)

    पीएम मोदी मंच से अपनी बात रख रहे हैं।

  • 12:07 PM (IST)

    योगी आदित्यनाथ- 3 साल में 40 लाख रोजगार देने का लक्ष्य

  • 12:04 PM (IST)

    राज्य में निवेश के लिए राज्य प्रोत्साहन बोर्ड का गठन

  • 12:03 PM (IST)

    योगी आदित्यनाथ- यूपी में अब तक 4.28 लाख का निवेश

  • 11:59 AM (IST)

    योगी अपने भाषण में सूबे के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं और उठाए गए कदमों की जानकारी दे रहे हैं।

  • 11:58 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश इंवेस्टर्स समिट 2018 में इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोल रहा हैं।

  • 11:55 AM (IST)
    • आनंद महिंद्रा ने अपने भाषण में कहा है कि उत्तर प्रदेश की तुलना दूसरे राज्यों से नहीं बल्कि दूसरे देशों से होनी चाहिए
    • अब तक रिलायंस ग्रुप ने 10 हजार करोड़, अडानी ग्रुप ने 35 हजार करोड़ और बिड़ला ग्रुप ने 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही है।इस समय मंच से आनंद महिंद्रा अपनी बात रख रहे हैं।
    • ​कुमार मंगलम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ का निवेश करेंगे।
    • ​कुमार मंगलम ने कहा है कि बिड़ला ग्रुप राज्य में सिमेंट और विश्वविद्यालयों में निवेश करेगा। 
    • अडानी ग्रुप के बाद बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला मंच से अपनी बात रख रहे हैं।      
    • उत्तर प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेंगे
    • अडानी ने अपने भाषण में कहा है कि हम सभ मिलकर उत्तर प्रदेश का बहुमुखी विकास करेंगे। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर पीएम को विजन अनूठा है।
    • इस समय अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी अपनी बात रख रहे हैं।
    • समिट के उद्घाटन के बाद रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपनी बात रखी है। सबसे पहले बोलते हुए मुकेश अंबानी ने हिन्दी में अपने विचार रखे। मुकेश ने जियो के 2018 के अंत तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचने के बात कही। साथ ही मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे में भी योगदान करने का वादा किया।