A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के दौरे पर PM मोदी, प्रयागराज में बुजुर्गों और दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

उत्तर प्रदेश के दौरे पर PM मोदी, प्रयागराज में बुजुर्गों और दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यात्रा के पहले चरण में वह प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने बुजुर्गों और दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे।

<p>प्रयागराज में पीएम...- India TV Hindi Image Source : ANI प्रयागराज में पीएम मोदी ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण 

प्रयागराज/चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यात्रा के पहले चरण में वह प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने बुजुर्गों और दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे। अपने दौरे के अगले चरण में पीएम मोदी चित्रकूट जाएंगे। यहां वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम-किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर वह चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरूआत भी करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे से जुड़ी हर जानकारी लाइव जानने के लिए पेज को नीचे स्क्रोल करें।

Latest Uttar Pradesh News

Live updates : PM Modi Prayagraj-Chitrakoot Visit

  • 11:21 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के गोंडा गांव पहुंचेगे, जहां वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर पूजा-अर्चना कर शिलान्यास करेंगे।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्रयागराज से पीएम मोदी चित्रकूट के गोंडा गांव जाएंगे। यहां वह दोपहर एक बजे पहुंचेंगे।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्रयागराज के परेड मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत आयोजित समारोह में 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए गए।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Vanson Soral

  • 10:56 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए।

  • 10:51 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। वह यहां वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण करेंगे।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, पीएम-किसान योजना के तहत सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के वितरण का अभियान भी प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे। बयान में कहा गया है कि छोटे और सीमांत किसानों की संख्या लगभग 86 प्रतिशत है, जिनके पास देश में 1.1 हेक्टेयर से कम औसत खेती है।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे इस क्षेत्र के युवाओं के लिये प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा और इस क्षेत्र में रक्षा कारिडोर में मदद करेगा।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जीवंत कृषि क्षेत्र के लिये साथ आएं। चित्रकूट से कल देश भर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरूआत होगी। इससे किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’’