उत्तर प्रदेश: PM ने 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को PMAY घरों की चाबियां डिजिटली सौंपीं
देश की आजादी के 75वें वर्ष के खास मौके पर यूपी को 75 परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने लखनऊ दौरे में उत्तर प्रदेश को 4 ,737 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। देश की आजादी के 75वें वर्ष के खास मौके पर यूपी को 75 परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से यूपी के 75 ज़िलों के 75 हज़ार लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी। ये घर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से बनाए गये हैं। पीएम मोदी ने आज 'न्यू अर्बन इंडिया' कान्क्लेव का शुभारंभ किया जो तीन दिन तक चलेगा। पीएम मोदी आज 4 हज़ार 737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे हैं। आज लखनऊ में पीएम मोदी को अयोध्या का मॉडल भी दिखाया जाएगा। जिसमे अयोध्या का मास्टर प्लान होगा।उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, डा. महेंद्र नाथ पांडेय व अन्य नेता मौजूद हैं।
यूपी में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं ऐसे में पीएम मोदी का राज्य को यह मेगा गिफ्ट काफी मायने रखता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे अमृत् महोत्सव के तहत आयोजित ‘‘नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव’’ सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री, स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत के तहत उत्तर प्रदेश की 75 शहरी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।, फेम (एफएएमइ) के दूसरे चरण के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद सहित सात शहरों के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। इस कॉफी टेबल बुक में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय प्रमुख योजनाओं के तहत पूरी की जा चुकी 75 परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है।
प्रधानमंत्री एक्सपो की तीन प्रदर्शनियों का भी अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू)में अटल बिहारी वाजपेयी पीठ की स्थापना की भी घोषणा करेंगे।आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के हिस्से के रूप में पांच से सात अक्टूबर तक सम्मेलन-सह-एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो की थीम शहरी परिदृश्य में बदलाव है और यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में हुए उल्लेखनीय परिवर्तनों पर आधारित है।
Live updates : PM MODI LUCKNOW VISIT LIVE UPDATES
- October 05, 2021 1:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं: लखनऊ में प्रधानमंत्री
- October 05, 2021 1:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज़्यादा घर बनाकर गरीबों को सौंपे भी जा चुके हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- October 05, 2021 1:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं। 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए: प्रधानमंत्री
- October 05, 2021 12:50 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
मुझे अच्छा लगा कि 3 दिनों तक लखनऊ में भारत के शहरों के नए स्वरूप पर देशभर के विशेषज्ञ एकत्र होकर मंथन करने वाले हैं। यहां जो प्रदर्शनी लगी है, वो आजादी के इस अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित करती हैं।- पीएम नरेंद्र मोदी
- October 05, 2021 12:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम ने 75 हजार लोगों को घर की चाबी सौंपी
पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से 75 जिलों के 75 हजार लोगों को घर की चाबी सौंपी
- October 05, 2021 11:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
2017 के बाद राज्य ने नई उपलब्धियां हासिल की-योगी आदित्यनाथ
'न्यू अर्बन इंडिया' कान्क्लेव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू, 2017 के बाद प्रदेश ने नई उपलब्धियां हासिल की-योगी
- October 05, 2021 10:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
'न्यू अर्बन इंडिया' कान्क्लेव का शुभारंभ
पीएम मोदी आज 'न्यू अर्बन इंडिया' कान्क्लेव का शुभारंभ करेंगे जो तीन दिन तक चलेगा। पीएम मोदी आज 4 हज़ार 737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
- October 05, 2021 10:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
75 बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद सहित सात शहरों के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।
- October 05, 2021 10:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी 75 हज़ार लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपेंगे
पीएम मोदी यूपी के 75 ज़िलों के 75 हज़ार लाभार्थियों को घर की चाबियां देंगे। ये घर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से बनाए गये हैं।
- October 05, 2021 10:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे
पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे, यूपी को 4 ,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं की देंगे सौगात