A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Kushinagar International Airport: एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

Kushinagar International Airport: एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

Kushinagar International Airport::यह हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों के लिए भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करना सुविधाजनक हो जाएगा।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आज उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज कुशीनगर पूरी दुनिया से जुड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है। आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है।वे कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए एक जन समारोह में भी भाग लिया। कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर वहां श्रीलंका के कोलंबो से आने वाला पहला विमान भी उतरा जिससे 100 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और गणमान्य हस्तियों का एक श्रीलंकाई शिष्टमंडल कुशीनगर पहुंचा। कुशीनगर हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों के लिए भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करना सुविधाजनक हो जाएगा। इस हवाई अड्डे का निर्माण दुनिया को इस बौद्ध तीर्थस्थल से जोड़ने की कोशिश के तहत किया गया है। यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश और बिहार के निकटवर्ती जिलों के लिए लाभकारी होगा और यह क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम है।

 

 

Latest Uttar Pradesh News

Live updates : PM Modi Kushinagar Visit LIVE Updates

  • 2:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इस धरती का इतिहास कालातीत है-पीएम मोदी

    ये ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है। इस भूमि पर मर्यादापुरुष भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे: पीएम मोदी

  • 2:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    युगनायकों ने इसी मिट्टी में जन्म लिया-पीएम मोदी

    आप मध्यकाल को देखें तो तुलसीदास और कबीरदास जैसे युगनायकों ने भी इसी मिट्टी में जन्म लिया था। संत रविदास जैसे समाजसुधारक को जन्म देने का सौभाग्य भी इसी प्रदेश को मिला है:  पीएम मोदी

  • 2:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है-पीएम मोदी

    2017 से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी- माफिया को खुली छूट, खुली लूट। आज योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है: पीएम मोदी

  • 2:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    घरों का मालिकाना दस्तावेज़ देने का काम शुरु-पीएम मोदी

    केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू की है जो भविष्य में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का नया द्वार खोलने वाली है। इस योजना का नाम है- पीएम स्वामित्व योजना। इसके तहत गांव के घरों की घरौनी यानि घरों का मालिकाना दस्तावेज़ देने का काम शुरु किया है: पीएम मोदी

  • 2:01 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले की सरकार ने अपने कर्म को घोटालों से जोड़ा-पीएम मोदी

    लोहिया जी कहा करते थे कि - कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो। लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा: पीएम मोदी

  • 1:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    डबल इंजन की सरकार से हालात सुधरे-पीएम मोदी

    डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है। वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था: पीएम मोदी

  • 1:53 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपने देखने का जज्बा पैदा होता है-मोदी

    जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपने देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है। जो बेघर है, झुग्गी में है, जब उसको पक्का घर मिले, जब घर में शौचालय हो, बिजली का कनेक्शन हो, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास और बढ़ जाता है: पीएम मोदी

  • 1:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

  • 1:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी में 30 नए मेडिकल कॉलेज-योगी आदित्यनाथ

    ये किसी ने भी नहीं सोचा था कि कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा, यूपी में कुल 30 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे-योगी आदित्यनाथ

  • 12:31 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भिक्षुओं को ‘चीवर दान’ का सौभाग्य मिला:पीएम मोदी

    आज एक और महत्वपूर्ण अवसर है- भगवान बुद्ध के तुषिता स्वर्ग से वापस धरती पर आने का! इसीलिए, आश्विन पूर्णिमा को आज हमारे भिक्षुगण अपने तीन महीने का ‘वर्षावास’ भी पूरा करते हैं। आज मुझे भी वर्षावास के उपरांत संघ भिक्षुओं को ‘चीवर दान’ का सौभाग्य मिला है: पीएम मोदी

  • 12:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश पूरी ऊर्जा से अंगीकार किया: पीएम मोदी

    हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का संदेश, सबसे पहले भारत से सम्राट अशोक के पुत्र महेन्द्र और पुत्री संघमित्रा ले कर गए थे। माना जाता है कि आज के ही दिन ‘अर्हत महिंदा’ ने वापस आकर अपने पिता को बताया था कि श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश कितनी ऊर्जा से अंगीकार किया है:  पीएम मोदी

  • 12:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बुद्ध का संदेश पूरे विश्व के लिए: पीएम मोदी

    इस समाचार ने ये विश्वास बढ़ाया था, कि बुद्ध का संदेश पूरे विश्व के लिए है, बुद्ध का धम्म मानवता के लिए है: पीएम मोदी

     

  • 12:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान किया

  • 12:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने बोधि वृक्ष का पौधा लगाया

  • 11:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में शामिल

    पीएम मोदी ने बौद्ध धर्म से जुड़ी प्रदर्शन देखी। महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में शामिल।

  • 10:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया-पीएम मोदी

    देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज़ के लिए खोलने से जुड़ा है: पीएम मोदी

  • 10:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उड़ान योजना के तहत 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति-पीएम मोदी

    उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है: पीएम मोदी

  • 10:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खास ध्यान-पीएम मोदी

    भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है: पीएम मोदी

  • 10:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का केंद्र -पीएम मोदी

    भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है। आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है: पीएम मोदी

  • 10:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद इस एयरपोर्ट से जुड़ी एक लघु फिल्म दिखाई गई।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यात्रा के साथ आध्यात्मिक उद्देश्य को भी पूरा करेगा कुशीनगर एयरपोर्ट-ज्योतिरादित्य सिंधिया

     भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को भारत ने दुनिया भर में फैलाया। भारत कभी आक्रांता नहीं रहा, कभी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया-ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • 9:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी कुशीनगर पहुंचे

    कुशीनगर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीलंका से 124 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल कुशीनगर पहुंचा

    कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर श्रीलंका की फ्लाइट पहुंची। बौद्ध भिक्षुओं समेत कुल 124 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका से कुशीनगर पहुंचा। आज पीएम मोदी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटना।

  • 7:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

    पीएम मोदी अपने कुशीनगर दौरे के दौरान 180 करोड़ रुपये से अधिक की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। 

  • 7:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भगवान बुद्ध की मूर्ति के दर्शन

    मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर जाकर भगवान बुद्ध की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति के दर्शन करेंगे और बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे। वह ‘अभिधम्म’ दिवस पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे। यह दिवस बौद्ध भिक्षुओं के लिए तीन महीने की वर्षा की वापसी ‘वर्षावास’ या ‘वास’ का प्रतीक है। इस दौरान बौद्ध भिक्षु विहार और मठ में एक स्थान पर रहते हैं और प्रार्थना करते हैं। इस कार्यक्रम में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमा, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान और कम्बोडिया के जाने-माने बौद्ध भिक्षु और विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे। 

  • 7:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मेडिकल कॉलेज की रखेंगे आधारशिला

    प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखेंगे, जिसे 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। कॉलेज में 500 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा और यह शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 100 छात्रों को प्रवेश देगा। 

  • 7:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी का कार्यक्रम

    सुबह 9.55 बजे पीएम मोदी कुशनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10.00 बजे से 10.40 तक कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11.25 से 12.35 बजे तक महानिर्वाण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1.20 से 2.05 बजे तक विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/ जनसभा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 2.45 बजे पीएम मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।