A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी के चित्रकूट में श्रीराम-भरत मिलाप की तस्वीरें देखेंगे पीएम मोदी, सभी सीमाएं सील

यूपी के चित्रकूट में श्रीराम-भरत मिलाप की तस्वीरें देखेंगे पीएम मोदी, सभी सीमाएं सील

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री के भरतकूप तक जाने का कार्यक्रम था, अब उसे निरस्त कर दिया गया है।

PM Modi in Chitrakoot, Modi in Chitrakoot, Modi in Chitrakoot Bharat Milap- India TV Hindi Prime Minister Narendra Modi | PTI File

चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और पाइप लाइन पेयजल योजना का शिलान्यास करने चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के गोंडा गांव आ रहे हैं। पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शिलान्यास कार्यक्रम की प्रदर्शनी में भगवान श्रीराम और उनके छोटे भाई भरत के मिलाप की तस्वीरें भी देखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री एक बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और उनके आगमन पर सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। 

कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री के भरतकूप तक जाने का कार्यक्रम था, अब उसे निरस्त कर दिया गया है। अब अपने करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गोंडा गांव के शिलान्यास स्थल में डेढ़ बजे दोपहर पूजा-अर्चना के बाद 296 किलोमीटर लंबाई के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एवं पाठा क्षेत्र के 470 गांवों को शुद्ध पेयजल पाइप लाइन का शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम स्थल में यूपीडा द्वारा लगाई गई चित्रकूट तीर्थ स्थल के पौराणिक स्थानों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेगें, जिसमें खासकर भगवान श्रीराम और उनके छोटे भाई भरत के मिलाप की तस्वीरें लगाई गई हैं।

लाभार्थियों को चेक भी बांटेंगे पीएम मोदी
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में रामघाट, जानकीकुंड, गुप्तगोदावरी, हनुमान धारा, लक्ष्मण पहाड़ी, भरतकूप मंदिर आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा कृषि विभाग ने चल रही विभिन्न योजनाओं को भी प्रदर्शनी में दशार्या गया है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक भी बांटेंगे। जिलाधिकारी पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं और चप्पे-चप्पे में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News