वाराणसी में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- फ्रांस के घर-घर में पहुंची काशी
दोनों नेता अब यहां से वापस बनारस जाएंगे। जहां वे विभिन्न तरह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
वाराणसी: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय काशी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी के साथ मैक्रों ने सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति मैक्रों बनारस से हेलिकॉप्टर के माध्यम से मिर्जापुर पहुंचे थे। यहां वो पीएम मोदी के साथ छानवे ब्लाक स्थित दादर कला गांव में बने सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इससे पहेल मैक्रों बनारस पहुंचे जहां उनका स्वागत स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राम नाईक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। जानें, DLW में लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने क्या कहा:
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। दोनों नेता बनारस के दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे। दोपहर में दोनों नेता अस्सी घाट पर गंगाजी के दर्शन करेंगे। बाद में मोदी और मैंक्रों अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर का भोज देंगे। मैक्रों यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जायेंगे और मोदी पुलिस लाइन जायेंगे।
पुलिस ने किए कड़े इंतजाम
शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस ने यातायात व्यवस्था में रहेगा भारी फेरबदल किया है। एसपी ट्रैफिक के अनुसार 12 मार्च को सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगी दी गई है। सभी प्रकार के वाहन पास निरस्त रहेंगे। इसके अलावा शहर में प्रधानमंत्री की फ्लीट गुजरने से आधे घंटे पहले सड़कों पर लोगों को रोक दिया जाएगा। सिर्फ मरीज और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
Live Update
- अस्सी घाट पर पीएम मोदी के साथ फ्रंच राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों
- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी साथ में गंगाजी में साथ में नौका विहार कर रहे हैं।
- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी अस्सी घाट पहुंच चुके हैं। दोनों नेता अब यहां से साथ में गंगाजी मेें नौका विहार करेंगे।
-पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों बनारस स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंच चुके हैं। यहां दोनों का शहनाई बजाकर स्वागत किया गया। यहां फ्रंच राष्ट्रपति ने हस्तकला के कुछ नमूने भी देखे।
-पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने मिर्जापुर में सोलर प्लांट का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर दोनों नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नजर आए।
-मिर्जापुर में उद्घाटन के लिए तैयार सौलर प्लांट।
-बनारस पहुंचने पर फ्रंच राष्ट्रपति का स्वागत करते पीएम मोदी।