A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश दूल्हा-दुल्हन को नहीं मिली राज्य पार करने की अनुमति, सीमा पर ही पढ़ा गया निकाह

दूल्हा-दुल्हन को नहीं मिली राज्य पार करने की अनुमति, सीमा पर ही पढ़ा गया निकाह

कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण जब दूल्हा- दुल्हन को एक-दूसरे के राज्य जाने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने अपने-अपने राज्यों की सीमा पर ही निकाह कर एक-दूसरे को कबूल किया।

Permission denied to cross state marriage ceremony held on border - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Permission denied to cross state marriage ceremony held on border 

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण जब दूल्हा- दुल्हन को एक-दूसरे के राज्य जाने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने अपने-अपने राज्यों की सीमा पर ही निकाह कर एक-दूसरे को कबूल किया। उत्तराखंड के टिहरी में कोठी कालोनी के मोहम्मद फैसल का निकाह उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नगीना की आयशा से बुधवार को होना तय हुआ था। आयशा के परिजन ने बताया कि बारात बुधवार को आनी थी, मगर लॉकडाउन के कारण दूल्हा पक्ष को उत्तर प्रदेश में आने की इजाजत नहीं मिल सकी।

शादी के लिए दूल्हा उत्तराखंड के टिहरी से पहुंचा था और दुल्हन जनपद बिजनौर के नगीना से यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंची थी। उत्तराखंड से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलने पर दूल्हा उत्तराखंड के ही जिला प्रशासन की अनुमति लेकर यूपी की सीमा तक पहुंचा गया। दुल्हन पक्ष को भी बॉर्डर पर ही बुला लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष तय की गयी तारीख पर ही निकाह करना चाहते थे, इसलिए प्रशासन से इजाजत लेकर दोनों राज्यों की सीमा पर निकाह पढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस भी मौजूद रही।

दूल्हा मो. फैसल ने बताया कि उन्होंने जिला टिहरी के जिलाधिकारी से उत्तर प्रदेश में जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिलाधिकारी ने सीमा की बाध्यता बताते हुए उत्तराखंड के बॉर्डर तक जाने की ही अनुमति दी। इस संबंध में दुल्हन के परिजनों से बात कर राय-मशविरा किया गया। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने पर बार्डर पर निकाह हुआ। निकाह के बाद दूल्हा दुल्हन आयशा को लेकर उत्तराखंड चला गया। निकाह के दौरान जनपद बिजनौर के मंडावली थाना और उत्तराखंड के श्यामपुर थाना पुलिस मौजूद रही।

Latest Uttar Pradesh News