A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अवैध संबंधों के आरोप पर पंचायत ने दिया महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का हुक्म, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

अवैध संबंधों के आरोप पर पंचायत ने दिया महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का हुक्म, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

इस संबंध में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक गांव में पंचायत के आदेश पर एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया। उस पर आरोप है कि उसका एक रिश्तेदार के बेटे से ‘ अवैध संबंध ’ है। क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि यह घटना कल जिले के रतनपुरी पुलिस थाने के तहत टोडा गांव में हुई। सोशल मीडिया पर ‘ दंड ’ का कथित वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के सामने यह मामला आया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के भेज दिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार महिला पर रिश्तेदार के बेटे के साथ संबंध होने का आरोप लगाया गया और महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया। यह पंचायत रिश्तेदार के बेटे के ससुराल वालों ने बुलायी थी जिसकी पत्नी इसी कथित संबंध के चलते उसे छोड़कर चली गयी थी। 

Latest Uttar Pradesh News