नई दिल्ली: योगी'राज' में बदमाशों की शामत आई गई है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस अब दूसरे राज्यों में जाकर भी एक्शन ले रही है। देर रात हरियाणा के रोहतक में उत्तर प्रदेश का 50 हज़ार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया। वहीं फिरोजाबाद में 4 राज्यों के घोषित इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा। योगी राज में बदमाशों को एनकाउंटर का डर चैन से सोने नहीं दे रहा है। अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का नॉन स्टॉप एक्शन जारी है। अपने राज्य में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में छिपे यूपी के बदमाशों की शामत आ रही है। इसी कड़ी में कल हरियाणा पुलिस ने रोहतक में अजय उर्फ बिट्टू नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया।
अजय पर यूपी में 50 हज़ार रुपये का इनाम है। मुठभेड़ के दौरान अजय को पुलिस की दो गोली लगी। उसे इलाज के लिए पीजीआईएम में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान अजय उर्फ बिट्टू का एक साथी भागने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश अजय पर यूपी और हरियाणा दोनों राज्यों में 50-50 हज़ार रुपए का इनाम था और ये मर्डर के 7 संगीन मामलों में वॉन्टेड था।
एनकाउंटर से घबराए गैंगस्टर
यूपी के फिरोजाबाद में भी बदमाशों पर पुलिस ने प्रहार किया। पुलिस ने 4 राज्यों के इनामी बदमाश को ज़िंदा पकड़ने में कामयाबी पाई। एनकाउंटर में पंजाब का रहने वाला रविंद्र उर्फ काला मुठभेड़ में घायल हो गया। भूड़ा नहर के पास मुठभेड़ में चार राज्यों के वॉन्टेड अपराधी काला को पुलिस ने धर दबोचा जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहे। एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसवाले भी जख्मी हो गए। बता दें यूपी में बीते 10 महीने के अंदर 900 से ज़्यादा एनकाउंटर में कई बदमाश ढेर हो चुके हैं या सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
Latest Uttar Pradesh News