A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश इंटरनेशल साजिश का शिकार होकर देश को बदनाम कर रहा है विपक्ष- CM योगी

इंटरनेशल साजिश का शिकार होकर देश को बदनाम कर रहा है विपक्ष- CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है और जाने अनजाने उन अंतर्राष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है जो किसी न किसी रूप में भारत को अस्थिर और अस्त-व्यस्त करना चाहते हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है और जाने अनजाने उन अंतर्राष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है जो किसी न किसी रूप में भारत को अस्थिर और अस्त-व्यस्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने और भारत को अस्थिर करने के लिए जिन मंसूबों के साथ विपक्ष काम कर रहा है वो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने समय में जिस तरह की हरकतें करती रही है, आज विपक्ष में रहकर भी अपने उन्हीं मनसूबों के साथ आगे बढ़ रही है। कोरोना कालखंड के दौरान देश के अंदर जिस प्रकार का दूषित वातावरण पैदा करने का प्रयास विपक्ष ने किया और एक नकारात्मक राजनीति की, लोगों को संबल देने के बजाय अराजकता का वातावरण बनाने की कोशिश की।

संसद सत्र में हंगामे का भी किया जिक्र
कथित जासूसी प्रकरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संसद सत्र प्रारंभ होने से ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजों को परोस कर समाज में एक विषाक्त वातावरण करने का जो प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है। सीएम योगी ने कहा कि  यह कोई पहली घटना नहीं है, कुछ समय पहले 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान उनके दिल्ली पहुंचने के साथ ही दिल्ली में एक भीषण दंगा क्या विपक्ष की साजिश नहीं था।

Latest Uttar Pradesh News