लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। योगी ने कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने मंगलवार को कुछ नए आदेश जारी किए हैं।
योगी ने ट्वीट किया, "मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।"
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोज़ाना डेढ़ लाख RTPCR जांच करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिये अस्पतालों में बेड बढ़ाने और MBBS के चौथे और पांचवे साल के छात्रों की ड्यूटी अस्पतालों में लगाये जाने का भी आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
Latest Uttar Pradesh News