गिरफ़्तारी के डर से गायब गैंगरेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति पर अब और शिकंजा कस गया है। विदेश भागने की आशंका के बीच प्रजापति के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के साथ पासपोर्ट भी 4 हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है। कोर्ट ने प्रजापति के अलावा 6 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ गैर ज़मानती वारंट भी जारी किया है।
गैंगरेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति के ख़िलाफ़ कानून का ये वो एक्शन प्लान है जिसके बाद शायद वो ज़्यादा दिन बच नहीं पाएंगे। शनिवार को गायत्री प्रजापति के ख़िलाफ़ कई ऐसी कड़ी कार्रवाई की गई जिसने उनके देश छोड़कर बाहर भागने के लगभग सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। आशंका थी कि गिरफ़्तारी के डर से गायत्री प्रजापति नेपाल या दुबई भागने की फिराक में हैं।
हालांकि 5 दिन से ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका हैं लेकिन गायत्री प्रजापति अब तक पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं। लखनऊ और अमेठी के बाद शनिवार को पुलिस ने गायत्री प्रजापति की गिरफ़्तारी के लिए कानपुर में भी छापेमारी की लेकिन वो नहीं मिले।
अब अमेठी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति का ये मामला अखिलेश के गले की भी हड्डी बन चुका है हालांकि सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है लेकिन विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।
Latest Uttar Pradesh News