नोएडा/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा/ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने ''ऑपरेशन क्लीन 10'' के तहत अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों में से कुछ के विजा की अवधि खत्म हो गई थी तो कुछ के विजा ही फर्जी थे।
गौतमबुद्ध नगर के SSP वैभव कृष्ण ने बताया कि ‘पुलिस ने यहां बिना वैलिड डॉक्यूमेंट्स के रह रहे या आपराधिक गतिविधियों में शामिल विदेशी नागरिकों की जांच के लिए ''ऑपरेशन क्लीन 10'' चलाया था।’ उन्होंने कहा कि ‘हमें शिकायतें मिल रही थी कि वह (विदेशी नागरिक) नशे का व्यापार कर रहे हैं।’
SSP वैभव कृष्ण ने कहा कि ‘हमने एक अभियान चलाया और ऐसे 60 विदेशी नागरिकों को पकड़ा जिनके पास यहां रहने के लिए वैध डॉक्यूमेंट्स नहीं थे। इनमें से 17 लोगों के विजा की अवधि खत्म हो गई थी और 8 लोगों का विजा नकली था।’ पुलिस ने आगे की जानकारी को जांच का विषय बताया।
Latest Uttar Pradesh News