A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

नोएडा विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। बता दें कि पंकज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र हैं।

Pankaj Singh, Pankaj Singh coronavirus positive, Pankaj Singh coronavirus, Pankaj Singh Noida- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/PANKAJSINGHBJP उत्तर प्रदेश के नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। बता दें कि पंकज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र हैं। पंकज ने खुद को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि करते हुए लिखा कि वह डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और खुद की जांच करवाने को कहा है।

ट्वीट कर दी जानकारी
पंकज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब कोरोना तेजी से सिर उठा रहा है। सूबे में पिछले 24 घंटों के दौरान 5571 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा नए मामले लखनऊ से
मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 760 नए मामले लखनऊ से आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 370, गोरखपुर में 315 और प्रयागराज में 301 नए मरीज मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 4,537 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह उबर कर ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित 55,538 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Latest Uttar Pradesh News