कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच नोएडा में बाजारों को खोलने का आदेश दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए नोएडा के बाजारों को खोलने का आदेश दिया है। नोएडा के बाजार सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे वहीं रविवार को सभी बाजारों की छुट्टी होगी। खास बात यह है कि नोएडा के बाजारों में दुकानों को खोलने के लिए ऑड ईवन की व्यवस्था लागू होगी।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार दादरी, बिलासपुर, जहांगीरपुर, जेवर, दनकौर, रबूपुरा, भंगेल, सलारपुर, छिजारसी, ममूरा, नया बांस, कुलेसरा, हबीबपुर, कासना, शाहबेरी, छपरौला, हल्दौनी, तिगरी, रामपुर और एच्छर के बाजार खोले जाएंगे। इन बाजारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
Image Source : NoidaNoida
आदेश के अनुसार ये सभी बाजार ऑड ईवन आधार पर खोले जाएंगे। इसके तहत बाजार में मौजूद दुकानों की नंबरिंग की जाएंगी। पहली, तीसरी, पांचवी, सातवीं और इसी क्रम की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी। वहीं दूसरी, चौथी, छठी और इसी क्रम की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी।
Latest Uttar Pradesh News