A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Noida: Lockdown के दौरान अपने गरीब वर्कर्स को ड्राई राशन पैकेट बांटेगी Mahagun Moderne RWA

Noida: Lockdown के दौरान अपने गरीब वर्कर्स को ड्राई राशन पैकेट बांटेगी Mahagun Moderne RWA

RWA के अध्यक्ष संदीप चौहान ने कहा, "हमने उन श्रमिकों को लॉकडाउन अवधि (21 दिन) समाप्त होने तक ड्राई राशन पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया, जो हमारी सेवा कर रहे हैं और खुद की देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं।"

Mahagun Moderne RWA- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Lockdown के दौरान अपने गरीब वर्कर्स को ड्राई राशन पैकेट बांटेगी Mahagun Moderne RWA

नोएडा. कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन की वजह से गरीब लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीबों की मदद करने के लिए कई संस्थाएं भी सामने आईं हैं। नोएडा की Mahagun Moderne सेक्टर 78 की RWA भी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आई है।

Mahagun Moderne सेक्टर 78 RWA की तरफ से लॉकडाउन के दौरान अपने वर्कर्स को जरूरी राशन की चीजें बांटने का फैसला हुआ है, जिसकी शुरुआत भी की जा चुकी है। RWA के अध्यक्ष संदीप चौहान ने कहा, "हमने उन श्रमिकों को लॉकडाउन अवधि (21 दिन) समाप्त होने तक ड्राई राशन पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया, जो हमारी सेवा कर रहे हैं और खुद की देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे पास सभी स्टाफ सदस्यों को 5 किलो चावल, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1/2 किलो सरसों का तेल, रोटी का आटा और 3 पैकेट बिस्कुट आदि के 3 पैकेट वितरित करने की योजना है।" 

Latest Uttar Pradesh News