A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडाः सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की इमारत का एक हिस्सा ढहा, हादसे में दो मजदूरों की मौत

नोएडाः सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की इमारत का एक हिस्सा ढहा, हादसे में दो मजदूरों की मौत

नोएडा के सेक्टर 11 में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया है। हादसे में 3 से 4 मजदूरों के फंसे होने की आंशका जताई जा रही है।

Noida building collapse sector 11- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Noida building collapse sector 11

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में शुक्रवार को सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी की इमारत का अगला हिस्सा अचानक गिरने से उसमें दब कर कम से कम 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने नोएडा हादसे में संज्ञान लिया है और नोएडा पुलिस कमिश्नर को घटनास्थल का दौरा करने के निर्देश दिए हैं।

अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी शक्ति टेक्नोफैब प्रोडक्ट औद्योगिक भवन की एक इमारत का अगला हिस्सा आज शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक गिर गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जयनेंद्र ठाकुर, गोपी और राहुल सहित चार मजदूर दब गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में फंसे चार मजदूरों को बाहर निकाला।

गांगुली ने बताया कि चारों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जयनेंद्र ठाकुर और गोपी को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य दो मजदूरों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई ने बताया कि 5 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।  

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में भवन के ध्वस्त होने की घटना का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस आयुक्त को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने, घायलों का उपचार कराने तथा NDRF को तत्काल बुलाकर उनकी सहायता लेने के भी निर्देश दिए।

पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर राहत बचाव काम में जुटी हुई है। बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई में भानुशाली इमारत का एक हिस्‍सा गिर गया था, इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Latest Uttar Pradesh News