Noida Ghaziabad Coronavirus: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर में आज (मंगलवार, 30 जून) कोरोना वायरस के 2,304 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 776 एक्टिव केस हैं। गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल मरीजों की संख्या 22 है। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 97 नए केस सामने आए हैं। साथ ही पिछले 24 घंटे में यहां 76 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अबतक कुल 1506 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
वहीं गाजियाबाद में कोरोन वायरस के अबतक कुल 1,619 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 822 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 151 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 71 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों का आंकड़ा 738 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद अबतक गाजियाबाद में कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest Uttar Pradesh News