A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Nodia Corona Update: नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 970 नए मामले आए, 6 और मरीजों की मौत

Nodia Corona Update: नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 970 नए मामले आए, 6 और मरीजों की मौत

गौतम बुद्ध नगर जनपद में शनिवार (24 अप्रैल) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 970 नए मरीज सामने आए जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 970 नए मामले आए, 6 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 970 नए मामले आए, 6 और मरीजों की मौत

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर जनपद में शनिवार (24 अप्रैल) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 970 नए मरीज सामने आए जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि वहीं पिछले 24 घंटे  में 363 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जनपद में अभी तक कुल 29166 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं वहीं अबतक जिले में कुल 143 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोरोना के 5379 सक्रिय मामले हैं। 

Image Source : INDIA TVNoida Coronavirus cases Today

सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में अब कोविड-19 के कुल मामले 34,701 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 6 और लोगों की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 143 हो गई है। दोहर ने बताया कि आज 363 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। अब तक जनपद में 29,166 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों में 5379 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

Latest Uttar Pradesh News