A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश महिला का आरोप- नोएडा के CMO ने Remdesivir के लिए फिर आने पर जेल भेजने की धमकी दी

महिला का आरोप- नोएडा के CMO ने Remdesivir के लिए फिर आने पर जेल भेजने की धमकी दी

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं।

Noida CMO threatens to send woman to jail if she comes again for Remdesivir महिला का आरोप- नोएडा के - India TV Hindi Image Source : ANI VIDEO GRAB महिला का आरोप- नोएडा के CMO ने Remdesivir के लिए फिर आने पर जेल भेजने की धमकी दी

नोएडा. कोविड-19 मरीज की एक महिला तिमारदार ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पर रेमडेसिविर इंजक्शन मांगने के लिए फिर से उनके कार्यालय आने पर जेल भिजवाने की धमकी देने का मंगलवार को आरोप लगाया।

यह कथित घटना तब हुई जब महिला रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सात-आठ अन्य लोगों के साथ दिन में सीएमओ के दफ्तर गई थी। ये लोग भी रेमडेसिविर को ढूंढ रहे हैं और वहीं पर उनके साथ कथित घटना हुई।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं।

महिला ने पत्रकारों से कहा, "हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा। जब मैंने कहा मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा।"

इस मामले में सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आयी है।

Latest Uttar Pradesh News