A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा: बॉक्सर की हत्या का केस सुलझा, गर्लफ्रेंड ने मारी थी गोली, तीन गिरफ्तार

नोएडा: बॉक्सर की हत्या का केस सुलझा, गर्लफ्रेंड ने मारी थी गोली, तीन गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र मान की हत्या के मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

Nodia Boxer- India TV Hindi Nodia Boxer

नोएडा: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र मान की हत्या के मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र की एवीजे हाइट सोसाइटी में रहने वाले बॉक्सर जितेंद्र मान की 10 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनका शव 14 जनवरी को उनके फ्लैट में पड़ा मिला था। मामले की जांच कर रही थाना सूरजपुर पुलिस ने आज बॉक्सर की गर्लफ्रेंड सृष्टि गुप्ता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। 

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बॉक्सर और युवती के अतरंग संबंध थे। बॉक्सर ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था जिसे वह डिलीट करने के लिए दबाव बना रही थी। बॉक्सर द्वारा वीडियो डिलीट न करने के विवाद में युवती ने उसकी कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र मान उसे निजी रूप से जिम का प्रशिक्षण देता था। इसी दौरान उन दोनो के बीच अतरंग संबंध बन गये और मान ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली, जिसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। 

एसपी ने बताया कि इस बात से परेशान युवती ने अपने मित्र खुर्जा के रहने वाले इमरान से एक पिस्टल हासिल किया तथा घटना वाले दिन युवती मान के फ्लैट पर पहुंची। उसने मान से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उसने पिस्टल से उस पर अंधाधुंध गोली चला दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में सृष्टि गुप्ता, इमरान और नफीस शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बॉक्सर का लूटा हुआ मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लड़की बीबीए तक पढ़ाई करने के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से फोटो पत्रकारिता का कोर्स कर रही थी। 

Latest Uttar Pradesh News