नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है, वहीं पिछले दो दिनों में 10 नए हॉटस्पॉट बने हैं जहां कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए गए हैं। नोएडा में पहले 40 हॉटस्पॉट थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इन 10 नए हॉटस्पॉट में नोएडा का
सेक्टर 34 है जहां 45 साल का एक आदमी कोरोना पोजिटिव पाया गया है। सेक्टर 50 में 18 साल की लड़की कोरोना पोजिटिव पाई गई। सेक्टर 15 में नया हॉटस्प़ॉट बना है जहां 18 साल का लड़का कोरोना पोजिटिव पाया गया। सेक्टर 93 A में 71 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई। उधर, बेगमपुर ग्रेटर नोएडा में 50 साल की महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई।
वहीं इसके अलावा हाल ही ने जिला अस्पताल और चाइल्ड पीजीआई के 8 स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पोजिटिव होने के बाद जिला अस्पताल के पास सेक्टर 30, सेक्टर 31 और निठारी गांव को भी हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाला गया है। वहीं नोएडा के 50 हॉटस्पॉट में से 16 इलाके ग्रीन जोन में है जहां पिछले 28 दिन में कोई मामला सामने नहीं आया वहीं 10 इलाके ऑरेंज जोन में है जहां पिछले 14 दिन में कोई मामला सामने नहीं आया वहीं 24 इलाके अभी भी रेड जोन में डाले गए है।
वहीं नोएडा में बढ़ते हॉटस्पॉट के पीछे प्रशासन का कहना है कि जहां कहीं भी कोरोना के मामले सामने आते हैं, प्रशासन तुरंत एक्शन लेते हुए इलाके को रेड जोन में डाल देता है ताकि कोरोना का संक्रमण लोगों तक न फैल सके।
Latest Uttar Pradesh News
Related Video