A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: Coronavirus प्रभावित 18 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे गए

Uttar Pradesh: Coronavirus प्रभावित 18 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे गए

जिन 18 जनपदों में यह नोडल अधिकारी भेजे गये है उनमें आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, रायबरेली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुध्दनगर, बुलंदशहर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, शामली,बस्ती औरेया, संभल और सीतापुर शामिल हैं।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को Coronavirus से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश के 18 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को जाने का निर्देश मिलने के बाद संबंधित अधिकारी आज ही अपने-अपने जनपद को रवाना हो गए। प्रदेश के जिन जिलों में कोविड-19 के 20 या उससे अधिक मामले हैं, इन अधिकारियों को वहीं भेजा जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया था कि जिन जनपदों में कोविड-19 के 20 या उससे अधिक मामले हैं, वहां वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजा जाए। आज प्रदेश के 18 जिलों के लिये एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तथा एक वरिष्ठ डाक्टर की तैनाती कर दी गयी तथा मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद यह सभी आज ही अपने अपने जनपदों को रवाना हो गये।''

उन्होंने बताया कि जिन 18 जनपदों में यह नोडल अधिकारी भेजे गये है उनमें आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, रायबरेली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुध्दनगर, बुलंदशहर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, शामली,बस्ती औरेया, संभल और सीतापुर शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये अधिकारी सम्बन्धित जनपद में कम से कम एक सप्ताह रुक कर वहां संचालित स्वास्थ्य सहित विभिन्न कार्यो का पर्यवेक्षण करेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी आवंटित जनपद में लॉकडाउन को और प्रभावी ढंग से लागू कराएंगे तथा अपनी रिपोर्ट भी प्रेषित करेंगे।''

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी जिले में रुक कर वहां रोगियों के इलाज से लेकर जनता को मिलने वाले राशन और सामुदायिक रसोई आदि की व्यवस्था पर नजर रखेंगे, साथ ही कोविड-19 के मरीजों और लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति की भी समीक्षा करेंगे। अवस्थी ने बताया, ‘‘जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित फील्ड में तैनात सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मण्डी तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नियमित गश्त करेंगे।’’ 

Latest Uttar Pradesh News