लखनऊ,नयी दिल्ली: उत्तरप्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर रहस्य बरकरार है और नवनिर्वाचित विधायकों की कल यहां बैठक होगी जिसमें नेता का चुनाव होगा। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राज्यपाल राम नाईक ने लखनऊ में बयान जारी कर कहा, 'उत्तरप्रदेश के नये मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ 19 मार्च को शाम पांच बजे कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ लेंगे।'' राज्य भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पीटीआई को बताया कि विधायक दल की बैठक शनिवार को लोक भवन में होगी। उत्तरप्रदेश भाजपा कार्यालय के पास स्थित लोक भवन मुख्यमंत्री का नया कार्यालय है।
केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू और राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री निर्वाचित करने के लिए बैठक में मौजूद हौंगे। सिन्हा के अलावा गृह मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और राज्य पार्टी के प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य भी पद की दौड़ में आगे बताए जाते हैं।
इन सभी नेताओं ने मीडिया से बातचीत में अपनी संभावना से इंकार किया है।
Latest Uttar Pradesh News