लखनऊ। शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हुई फायरिंग को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस का दावा है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में अपने चाचा को फंसाने के लिए तबरेज ने गोली चलवाने का षडयंत्र रचा था। मुनव्वर राना के बेटे पर 29 जून को फायरिंग हुई थी।
इस केस में जांच के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साजिश के प्लानर हलीम घोसी और सुल्तान को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो शूटर सत्येंद्र त्रिपाठी और शुभम सरकार भी गिरफ्त में हैं, हालांकि मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज अभी फरार चल रहा है।
तबरेज की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस ने देर रात मुनव्वर राना के घर पर छापेमारी की थी लेकिन राना की बेटी ने पुलिस पर ही सवाल उठा दिए थे। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर आधी रात को जबरदस्त ड्रामा हुआ, गुरुवार रात रायबरेली पुलिस मुनव्वर राणा के घर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। मुनव्वर राना की बेटी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित कर रही है। पुलिस को देखकर मुनव्वर राना की बेटी ने हंगामा भी किया।
दरअसल पुलिस मुनव्वर राना के बेटे तरबेज की तलाश में पहुंची थी। राना के बेटे तबरेज ने रायबरेली में फायरिंग करने का आरोप लगाया था, मुनव्वर के परिवार का कहना है कि उन्होंने घर की महिलाओं और लड़कियों के साथ बदतमीज़ी की। पुलिस जब पहुंची उस वक्त मुनव्वर की बेटी ने एक वीडियो भी अपलोड किया और मीडिया को बुलाने की अपील की।
Latest Uttar Pradesh News