नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पहली बार बुधवार को पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव से मिलने उनके घर गए। रामगोपाल ने भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनो भाईयों के बीच एक साल बाद करीब एक घंटे तक बंद कमरे में गुफ्तगू हुई। बुधवार को मुलायम सिंह यादव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते सीधे सैफई पहुंचे। दोपहर बाद करीब तीन बजे अपने आवास जाने के बजाय उन्होंने सीधे रामगोपाल के घर पहुंचकर सबको चौंका दिया। पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे श्री मुलायम सिंह यादव अनुज रामगोपाल से मिलने उनके सैफई स्थित आवास पर पहुंचे। ये भी पढ़ें: बाबा पर लगा महिला से अवैध संबंध का आरोप तो काट डाला अपना लिंग
पहले अमूमन वह रामगोपाल यादव को ही अपने पास बुलाया करते थे। दोनों के बीच बंद कमरे मे करीब एक घंटे से अधिक बातचीत हुई हालांकि इस बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका। सूत्रों का दावा है कि मुलायम और रामगोपाल के बीच हुई बातचीत के बीच कोई तीसरा मौजूद नहीं था। माना जाता है कि दोनों के बीच पार्टी को मजबूत करने की दिशा में चर्चा हुई होगी।
सपा में छिड़े संग्राम के बाद लंबे समय से दोनों भाईयों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई थी इसीलिए इस मुलाकात से राजनीतिक मायने लगाए जा रहे है। पिछले दिनों दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान जरूर मुलायम और रामगोपाल की मुलाकात हुई थी लेकिन वह मुलाकात सार्वजनिक थी।
Latest Uttar Pradesh News