A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश एक बार फिर पार्टी के खिलाफ गईं मुलायम की 'छोटी बहू', तीन तलाक पर कही यह बात

एक बार फिर पार्टी के खिलाफ गईं मुलायम की 'छोटी बहू', तीन तलाक पर कही यह बात

एक बार फिर मुलायम परिवार की छोटी बहू ने अपनी पार्टी के आधिकारिक रुख से इतर जाकर अपनी राय रखी है...

Aparna Yadav | PTI Photo- India TV Hindi Aparna Yadav | PTI Photo

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शुक्रवार को तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार के विधेयक का समर्थन किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी इस विधेयक का स्वागत किया है लेकिन वह इसमें कुछ बदलाव भी चाहती है। इस तरह से एक बार फिर मुलायम परिवार की छोटी बहू ने अपनी पार्टी के आधिकारिक रुख से इतर जाकर अपनी राय रखी है। अपर्णा इससे पहले भी कई मामलों में पार्टी से अलग राय रख चुकी हैं।

अपर्णा यादव ने तीन तलाक विधेयक को अपना समर्थन देते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह एक स्वागत योग्य कदम है और यह महिलाओं, खासकर मुस्लिम महिलाओं, को और मजबूती देगा। यह उन महिलाओं की तरफ ध्यान आकर्षित करेगा जो लंबे समय से अन्याय सहती आ रही हैं।' गौरतलब है कि अपर्णा यादव का यह ट्वीट ठीक तब सामने आया है, जब इस विधेयक का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। पार्टी ने इस विधेयक के वर्तमान स्वरूप पर सवाल उठाते हुए इसमें बदलाव की मांग की है।

मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा ने इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी पार्टी से अलग रुख अख्तियार किया है। अपर्णा ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की थी और उनके साथ ली गई एक सेल्फी भी शेयर की थी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को तलाक-ए-विद्दत यानी एक साथ तीन तलाक देने की प्रथा पर रोकथाम के लिए बिल लोकसभा में पेश किया था। इस बिल में एक साथ तीन तलाक देने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।

Latest Uttar Pradesh News